भोपाल l एक और जहां उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सदन में बजट पेश कर रहे हैं वहीं दूसरी और कांग्रेस विधायक स्तीफा दो, इस्तीफा दो विश्वास सारंग इस्तीफा दो के नारे लगाते लगाते आसंदी के समक्ष नीचे आकर बैठ गए और रघुपति राघव राजाराम ....गाने लगे इसके बाद फिर युवाओ को न्याय दो, न्याय दो ,न्याय दो ...तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी ,नहीं चलेगी .भ्रष्टाचार बंद करो, बंद करो, बंद करो ..,विश्वास सारंग हाय हाय ,हाय हाय, हाय हाय ...नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक लगातार नारे बाजी कर रहे हैं l