मुरैना । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुरैना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में श्योपुर जिले के विजयपुर एवं प्रेमसर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। हर क्षेत्र में विकास हुआ है। उन्होंने विकास के साथ ही देश की तरफ आंख उठाकर देखने वाले दुश्मनों का विनाश करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। देश के अंदर और बाहर के दुश्मनों को सबक सिखाया है। कांग्रेस पार्टी 70 सालों तक राममंदिर को लेकर अड़ंगे लगाती रही। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि देशभर से एक ही आवाज उठ रही श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। एक परिवार में सिमटी कांग्रेस पार्टी जातियों में भ्रम फैलाने का कार्य कर रही है, इसलिए कांग्रेस पार्टी के दोहरे चरित्र के लोगों से सावधान रहें। भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर मैदान में है और चुनाव जिताने में पार्टी संगठन और कार्यकर्ता ही मुख्य भूमिका निभाता है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी से भाजपा में शामिल हुए विधायक श्री रामनिवास रावत ने भी सभा को संबोधित किया।
*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन खुली किताब*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी का जीवन खुली किताब है। उन्होंने अपना पूरा जीवन देशसेवा, राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदीजी ने अपने जीवन में 51 साल के पहले कोई चुनाव नहीं लड़े। उन्होंने न तो घर बसाया, न परिवार बसाया, न जमीन खरीदी, न मकान और न ही कोई दुकान बनाई। हम सब जानते हैं, मोदीजी ये तपस्या हम सबका जीवन अच्छा करने के लिए कर रहे हैं। जिनका खुद का मकान नहीं है, वो 4 करोड लोगों को मकान देने का सपना देखते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के 140 करोड़ लोगों के लिए अपना जीवन पूरी तरह समर्पित कर दिया है। कोरोनाकाल के दौर में भाई का भाई नहीं हो रहा था, सगे-संबंधी दूर भाग रहे थे उस दौर में भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाला और हम सबकी जान बचाने के लिए जुट गए।
*विकास में नहीं रखी कोई कमी, बदली देश की दशा और दिशा*
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने 10 सालों में देश की दशा और दिशा बदलने का काम किया है। उन्होंने किसी भी क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रखी है। यही कारण है कि अब हमारा देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और हम विश्वगुरू बनने की तरफ अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से उन्होंने आदिवासी अंचल में पक्के मकान बनाकर दिए। आदिवासियों के लिए कभी कोई पक्के मकान की कल्पना कर सकता था। यह केवल वही व्यक्ति सोच सकता है जिसके ऊपर गरीबी बीती हो, जिसने माताओं, बहनों को पानी के मटके लेकर नल और कुएं पर भटकते हुए देखा हो। वही व्यक्ति यह सोच सकता है कि माता-बहनों को कहीं पर भी मटके लेकर जाने की जरूरत नहीं है। उनको घर में ही नल का जल मिलना चाहिए। इसलिए प्रधानमंत्री श्री मोदी उनको नल-जल योजना के माध्यम से घर पर ही पीने का पानी उपलब्ध कराते हैं। पार्वती, काली सिंध और चंबल योजना के माध्यम से 70 हजार करोड़ का पैकेज प्रधानमंत्री श्री मोदीजी ने दिया है। 35 हजार करोड़ की योजना में हमारा अपना ये क्षेत्र भी आएगा। इसके माध्यम से आधा राजस्थान और आधा मध्यप्रदेश दोनों क्षेत्रों में पीने का पानी, सिंचाई का पानी बराबरी से मिलेगा। यह 20 साल पहले भी हो सकता था, लेकिन करने की इच्छा शक्ति नहीं थी।
*भगवान कृष्ण ने भी गालियां खाई थी, अब मोदीजी भी खा रहे*
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 5 हजार वर्ष पहले भगवान श्रीकृष्ण ने भी गालियां खाई थी। शिशुपाल ने भगवान को गालियां दी थीं। अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी भी रोजाना घमंडिया गठबंधन की गालियां खा रहे हैं, लेकिन अब इनके भी 100 पाप पूरे होने वाले हैं। जिस तरह से 100 गालियों के बाद भगवान श्रीकृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का सिर काट दिया था। उसी तरह से सभी अपनी उंगलियों पर सुदर्शन चक्र रूपी वोट से इस घमंडिया गठबंधन का भी सिर धड़ से अलग कर दें। अबकी बार सब कमल के फूल का बटन दबाना, सारी गालियों का हिसाब चुकता हो जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं, उज्जैन में बाबा महाकाल के महालोक और बनारस में भी आनंद आ गया है। अब मथुरा की बारी है। हमारा एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में गोपाल कृष्ण को मुस्कुराने के लिए, देश को आगे बढ़ाने के लिए और श्री नरेंद्र मोदीजी का हाथ मजबूत करने के लिए है।
*प्रधानमंत्री ने दान कर दिया था अपना सारा पैसा*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी जब गुजरात से आए तो अपना सारा पैसा दान करके आए। एक प्लाट सरकार ने दिया वह समाज को दान कर दिया। दो बार से प्रधानमंत्री बन रहे हैं, उनको कोई गिफ्ट देता है तो वह उसे नीलाम करके गंगा माता की सफाई के लिए लगा देते हैं।
*रामनिवास रावतजी व्यक्ति तो बहुत सही हैं, लेकिन गलत पार्टी में थे*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विजयपुर के विधायक रामनिवास रावतजी व्यक्ति तो बहुत सही हैं, लेकिन उनकी पार्टी गलत थी। अब वे सही जगह आ गए हैं। मुझे इस बात की प्रसन्नता है। पार्टी तो और भी लोग ज्वाइन कर सकते हैं, लेकिन अपनी जनता के जनमत को सामने रखकर, जनता को जनार्दन के रूप में देखें और इतने सम्मान के साथ बात करें कि आप सभी की अनुमति मिले। इसे कहते हैं सच्चे अर्थों में जनप्रतिनिधि। उन्होंरने अपना 40 साल का लेखा-जोखा सबके सामने रखा। एक-एक करके अपनी सारी बात रखी, जिसके माध्यम से उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा चालू की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पिछडे़ क्षेत्र से प्रेम करता हूं। सच में श्योपुर बहुत पिछड़ा है। इस पिछड़े क्षेत्र के बावजूद भी यहां के जननेता ने अपनी जनता के बीच विश्वास बनाए रखा। आपके बीच सेवा का लगातार संकल्प रखा है मैं उनका अभिनंदन करता हूं, स्वागत करता हूं।
*देशभर से एक ही आवाज उठ रही श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है: श्री विष्णुदत्त शर्मा*
मुरैना लोकसभा के विजयपुर एवं प्रेमसर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज पूरे देश में एक ही वातावरण बना हुआ है। पश्चिम बंगाल हो या जम्मू-कश्मीर का लाल चौक, जहां कभी तिरंगा नहीं फहराने देते थे। आज पश्चिम बंगाल से लेकर जम्मू-कश्मीर और देशभर से एक ही आवाज आ रही है कि श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। यह चुनाव कई मायनों में अलग है। भाजपा ने यहां से बेहद सहज, सरल व जनप्रिय नेता श्री शिवमंगल सिंह तोमर के लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशी तो भाजपा में निमित्त मात्र होता है, मुख्य प्रत्याशी तो कमल का फूल होता है। कांग्रेस पार्टी में अब कोई रहना नहीं चाहता है। कल इंदौर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर अपना विश्वास जताते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय बम ने कहा है कि कांग्रेस के नेतृत्व से विश्वास उठ गया है। आज वरिष्ठ नेता व विधायक श्री राम निवास रावत और मुरैना महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास जताते हुए भाजपा परिवार का हिस्सा बन गई हैं। कांग्रेस पार्टी एक परिवार के अंदर सिमट कर रही गई है, फिर भी वह देश के अंदर जातियों में भ्रम फैलाकर लोगों को बांटने, लड़ाने का कार्य कर रही है।
*कांग्रेस के दोहरे चरित्र वाले लोगों से सावधान रहे जनता*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दोहरे चरित्र वाले लोग आएंगे, और लोगों को जातियों के नाम पर लड़ाने का कार्य करेंगे। ऐसे लोगों से आप सभी मतदाताओं को सावधान रहना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गरीबों की खुशहाली के लिए कार्य कर रहे हैं। आज पूरे देश की जनता का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी जी पर अटूट विश्वास है और प्रधानमंत्री जी गरीबों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस ने 2003 के पहले मध्यप्रदेश का बंटाढार कर दिया था। 2003 में भाजपा की सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश का विकास हुआ और अब प्रदेश विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो रहा है। कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाए, भगवान राम के अस्तित्व को नकारने के बाद अब राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वाली समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का कांग्रेस ने निमंत्रण ठुकराया और अब वोट मांगने के लिए रामभक्तों के पास आ रहे हैं। राम का अस्तित्व नकारने वाली और रामभक्तों पर गोलियां चलवाने वाली पार्टियों को रामभक्तों से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे दोहरे चरित्र वाले दलों व नेताओं से जनता को सावधान रहने की जरूरत है।
*पार्टी संगठन और कार्यकर्ता ही जिताता है चुनाव*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का दल है। कार्यकर्ता ही चुनाव जिताता है। मैं मुरैना में पैदा हुआ आपका भाई-बेटा हूं, मुझे पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से दूर खजुराहो से उम्मीदवर बनाया। चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ 12 दिन मिले थे। लेकिन खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता के आशीर्वाद से 4 लाख 93  हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी। पार्टी ने फिर वहीं से जनता की सेवा का अवसर दिया है। मुरैना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी श्री शिवमंगल सिंह तोमर बेहद सहज, सरल व लोकप्रिय प्रत्याशी हैं। आप सभी लोग श्री शिवमंगल सिंह तोमर को ऐतिहासिक बहुमत से विजयी बनाकर श्री नरेन्द्र मोदी जी को ऐतिहासिक बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
*मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने मुरैना में कमल खिलाना है*
श्योपुर जिले के प्रेमसर में सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि वर्ष 2003 के पहले मि. बंटाढार दिग्विजय सिंह के दौर में मध्यप्रदेश दुरावस्था में था। प्रदेश सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं के लिए तरसता था। 2003 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी, जिसने पूरे प्रदेश का विकास किया। इसी तरह 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और बीते 10 सालों में इस सरकार ने हर गरीब के जीवन को बदल दिया है। हर गरीब के जीवन में खुशियां लाने का काम किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को पक्का घर मिला है, तो आयुष्मान योजना में पांच लाख तक मुफ्त इलाज मिल रहा है। अब तो 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी इस योजना में शामिल किया जा रहा है। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश से आतंकवाद खत्म हुआ है। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि हम एक रुपया भेजते हैं, लेकिन गरीब के खाते में 15 पैसे ही पहुंचते हैं, 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने दलाल बिचौलियों को समाप्त कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाई। आज पूरा एक रुपया गरीबों के खाते में पहुंच रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि आज मैं आपसे भारतीय जनता पार्टी के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। हमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और इसके लिए मुरैना लोकसभा से भी पार्टी प्रत्याशी श्री शिवमंगल सिंह को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाकर कमल खिलाना है।
*कांग्रेस विधायक रावत एवं मुरैना की महापौर ने भाजपा का दामन थामा*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ.नरोत्तम मिश्रा के समक्ष मंगलवार को मुरैना लोकसभा के विजयपुर में आयोजित जनसभा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री श्री रामनिवास रावत और मुरैना नगर निगम की महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी ने हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी श्री शिवमंगल सिंह तोमर सहित जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान राकेश मावई, श्री जगदीश मिश्रा, श्रीधर गुर्जर, श्री नागेंद्र मोहन शंकर, श्री तेजपाल सिंह जाट, श्री नंदकिशोर, श्री सत्येंद्र सिंह गुर्जर, श्री भैरव सिंह राणा, श्री ओमप्रकाश पाठक, श्री सियारामजी, श्री नरेंद्र यादव, श्री राकेश दीक्षित, श्री सूरज गुर्जर, श्रीरामसिंह यादव, श्री हंसराज सिंह यादव, श्री विजय सिंह धाकड़ सहित कई अन्य कांग्रेस नेताओं को भी भाजपा ज्वाइन कराई गई। 
*ये रहे उपस्थित*
विजयपुर में आयोजित जनसभा में ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक श्री नरोत्तम मिश्रा, विधायक श्री रामनिवास रावत, श्रीमती शारदा सोलंकी, श्री राजू सोलंकी, श्री बाबूलाल मेवरा, श्री सीताराम आदिवासी, श्रीमती गुड्डी बाई, श्री राकेश मावई, श्री गुड्डूभाई अरविंद, श्री जयप्रकाश राजौरिया, श्री अरविंद सिंह जादौन, श्री अशोक गर्ग, श्री कमलेश कुशवाह, श्री सियाराम रावत, श्री सीताराम राठौर, श्री रिंकू शर्मा, श्री मेहरबान सिंह, श्रीधर गुर्जर, श्री अनिरूद्ध रावत, श्री भरतलाल, श्री जगदीश मिश्रा, श्री वीके शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रेमसर में आयोजित जनसभा में श्री रणवीर सिंह रावत, श्री रामनिवास रावत, श्री सुरेंद्र जाट, श्री दुर्गालाल विजय, श्री कैलाश गुप्ता, श्री ओम राठौर, श्री तुलसीराम मीणा, श्री मिथलेश मीणा, श्री महावीर सिंह सिसौदिया, श्री रमन पारसी, श्रीमती सुमन, श्री हरिसिंह मीणा, श्री शशांक भूषण, श्री दिनेश भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।