मानव सेवा ही माधव सेवा – मुख्यमंत्री ने किया जनसंवेदना की स्मारिका का विमोचन

भोपाल। मध्य प्रदेश के यशस्वी एवं कर्मठ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के कर कमलों द्वारा आज दिनांक 1 अगस्त को एक अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणास्पद स्मारिका “मानव सेवा ही माधव सेवा” का भव्य विमोचन संपन्न हुआ। यह स्मारिका जनसंवेदना कल्याण समिति द्वारा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय कार्यों का दस्तावेज है, जो समाजसेवा के प्रति समिति की गहन प्रतिबद्धता का परिचायक है।
जनसंवेदना कल्याण समिति, विगत दो दशकों से मानवता की सेवा में समर्पित भाव से कार्यरत है। समिति द्वारा लावारिस शवों का अंतिम संस्कार, जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन वितरण, गरीब, असहाय एवं बीमार नागरिकों की सेवा जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य पूरी निष्ठा से किए जा रहे हैं। इन सेवाओं में न केवल करुणा और संवेदना का भाव है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सशक्त माध्यम भी है।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने समिति के कार्यों की हार्दिक सराहना करते हुए कहा कि “जनसंवेदना द्वारा किया जा रहा कार्य न केवल मानव सेवा का प्रतीक है, बल्कि यह समाज को एक नई दिशा देने वाला प्रेरणास्त्रोत भी है।” उन्होंने समिति के संस्थापक श्री राधेश्याम अग्रवाल जी को शुभकामनाएं देते हुए उनके सतत सामाजिक प्रयासों की सराहना की।
स्मारिका में समिति की अब तक की यात्रा, किए गए सेवाकार्य, चित्रों एवं प्रेरक अनुभवों को सुंदर ढंग से संकलित किया गया है। यह स्मारिका न केवल *जनसंवेदना* के सामाजिक योगदान को रेखांकित करती है, बल्कि आने वाले समय के लिए एक मार्गदर्शिका के रूप में भी कार्य करेगी।
इस विशेष अवसर पर संस्थापक - श्री राधेश्याम अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में समिति की टीम –सदस्य आलोक संजर,दीप्ति शर्मा, एकता, शोभा अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, सदस्य रामकिशोर मालवीय डीके कोहली एवं श्रीमती चंद्रलेखा कोहली श्रीमती मीना यादव....... ........ ............सहित सभी दानदाताओं, सहयोगियों एवं सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट किया।
जनसंवेदना संस्था का यह आयोजन निश्चित रूप से समाज में सेवा, करुणा एवं उत्तरदायित्व की भावना को और अधिक मजबूत करेगा।