छिंदवाड़ा l मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को प्रदेश के भिंड जिले में आयोजित राज्य स्तरीय किसान एवं सहकारिता सम्मेलन से प्रदेश के किसानों को दो योजनाओं के अंतर्गत 2571 करोड़ रुपये की सौगात दी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रदेश के 25 लाख से अधिक किसानों को खरीफ 2023 की 755 करोड़ रुपए की दावा राशि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 की तीसरी किश्त की 1816 करोड़ रुपए की यह राशि 80 लाख से अधिक किसानों के खाते में मुख्यमंत्री डॉ.यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम से छिंदवाड़ा जिले के किसान भी लाभान्वित हुए हैं। जिले के 1,29,833 कृषकों के खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2023 की 54.92 करोड़ रुपए की दावा राशि और 1,94,718 कृषकों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 की तीसरी किश्त 2000 हजार रूपए के मान से 38.94 करोड़ रुपए की राशि अंतरित हुई है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव से यह सौगात पाकर जिले के कृषकों में खुशी की लहर है और उन्होंने जिला, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम और मुख्यमंत्री डॉ.यादव  के उद्बोधन का लाइव प्रसारण उत्साहपूर्वक देखा व सुना। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।
     जिला मुख्यालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मैदान में की गई थी। जहां अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, एसडीएम श्री सुधीर कुमार जैन, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह व भू-अभिलेख अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र पांडेय के साथ ही जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, नगरपालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, श्रीमती गरिमा दामोदर, श्री अंकुर शुक्ला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पार्षदगण, गणमान्य नागरिक और कृषक उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री विवेक साहू ने जिले के कृषकों को मुख्यमंत्री द्वारा मिली सौगातों के लिए बधाई दी एवं किसान कल्याण के लिए शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों और चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।