मंत्री राकेश शुक्ला ने स्वदेश आगमन पर मुख्यमंत्री का किया वेलकम
नई दिल्ली/भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के स्वदेश आगमन पर दिल्ली में प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने उनका वेलकम किया।
प्रदेश के सरकार डॉ मोहन यादव और मंत्री राकेश शुक्ला के बीच इंग्लैंड एवं जर्मनी दौरे में खासतौर पर ऊर्जा उसमें भी (ग्रीन एवं नवकरणीय ऊर्जा) के विषय में प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत रूप से समझा।
मंत्री राकेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात के बाद कहा कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2030 तक जो विजन है। उसी दिशा में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पुरजोर तरीके से लगे हुए हैं।शुक्ला ने कहा कि पूरे देश में नवीन नवकरणीय ऊर्जा का जो मैप है।उस मैप के सिरमौर होने का सपना प्रदेश वासियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में जरूर पूरा होगा।