धार l आयुक्त सह संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग  एम. शैलवेद्रम  की अध्यक्षता में कपास फसल उन्नत तकनिकी  उत्पादन  उत्पादकता मे वृद्धि प्रसंस्करण एवं विपणन पर कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, ज़िला पंचायत सीईओ सविता झनिया, एडीएम अश्विनी कुमार रावत साथ थे।
                कार्यशाला श्री शैलेवेनन्द्रम  ने कपास कि उच्च घनत्व रोपण पद्धति (HDPS)  के रकबे मे वृद्धि करने तथा  (HDPS)  पद्धति के बारे मे  चर्चा कर (HDPS)  पद्धति पर विभिन्न किस्मो के उत्पादन  उत्पादकता के बारे मे जानकारी ली गई। जिले मे कपास बीज उत्पादन कार्यक्रम कि संभावना को देखते हुये कार्यशाला मे उपस्थित उन्नत कृषक जनों से बीज उत्पादन पर लगने वाली लागत एवं मुनाफे के बारे मे जानकारी दी तथा जिनिंग मिल के प्रतिनिधि से निम्न एवं उच्च गुणवत्ता वाले कपास तथा संक्रमण रहीत(Contaminaton free cotton) के मूल्य के बारे में चर्चा की। जिले मे अतिरिक्त लम्बे  रेशे वाले कपास (ELS Cotton) ,जैविक कपास क्षेत्र विस्तार करने के संबंध मे चर्चा कि गई।आयुक्त द्वारा शासकीय कृषि प्रक्षेत्र  नौगांव में  गन्ना फ़सल प्रदर्शन प्लाट का अवलोकन किया l
               कार्यशाला मे उपसंचालक कृषि  ज्ञानसिह मोहनीया , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी , कृषि विस्तार अधिकारी, उन्नतिशील कृषक आदि उपस्थित थे।