लाख टके का एक सवाल क्या सीएस को एक्सटेंशन मिलेगा ?

भोपाल l भले ही सीएस के पास अभी एक महीने से भी कम का समय बचा है लेकिन उनकी उनकी कार्यशैली को देखकर तो यही लग रहा है कि उन्हें एक्सटेंशन मिल ही जायेगा l मुख्य सचिव अनुराग जैन वैसे तो अगले महीने 11 अगस्त को सेवानिवृत्त हो जाएंगे लेकिन सरकार उन्हें छह महीने का एक्सटेंशन दे सकती है। वैसे भी सीएस को एक्सटेंशन देने का यह पहला मामला नहीं होगा। इससे पहले भी वीरा राणा और इकबाल सिंह बैंस को भी एक्सटेंशन का लाभ मिल चुका है।
केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर रहे अनुराग जैन मप्र में मुख्य सचिव पद पर ही आए थे। उनका नाम सामने नहीं आने तक, वीरा राणा के रिटायर होने पर डॉ राजेश राजोरा का नाम चल रहा था।
आईएएस अधिकारी अनुराग जैन 1989 बैच के हैं और 11 अगस्त को 60 के हो जाएंगे। इसी बैच के आईएएस अधिकारी जेएन कंसोटिया का नंबर लग सकता था लेकिन वे भी 12 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। मंत्रालय के गलियारों में बस यही एक चर्चा इन दिनों चल रही है l दबी जुबान से कुछ अफसर यह भी कह रहे हैं कि डॉ राजेश राजौरा का जितना कार्यकाल बचा है उससे तो यह तय है कि आज नहीं तो कल राजौरा मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव जरूर बनेंगे l