झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना द्वारा कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र को पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग उद्धयानिकी विभाग मत्स्य पालन विभाग, कृषि अभियांत्रिकी, सहकारिता विभाग दुग्ध संघ आदि विभागों में संचालित योजनाओ कार्यक्रमों तथा रबी मौसम 2024-25 में आयोजित होने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध गहन समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिले में दलहनी फसलो के रकबे में विस्तार के लिए अरहर पूसा 16 जैसी किस्में मिल का पत्थर साबित हो सकती हैं। अरहर पूसा-16 कम अवधि (120 दिन) में पककर तैयार हो जाती है, जिससे किसान रबी मौसम में गेहू, चना जैसी फसल का उत्पादन भी ले सकते है। कृषि विभाग अंतर्गत संचालित नवाचारी प्रयासो की विस्तार से समीक्षा के दौरान बायो फोर्टीफाइड किस्मों की साम्भावानाओं को भी खंगाला जाना आवश्यक है। विस्तार से हुई समीक्षा के दौरान जिले के पांच विकासखंडो रामा, रानापुर, थांदला, पेटलावद, मेघनगर हेतु नवीन मिट्टी परिक्षण प्रयोगशाला के संचालन हेतु इच्छुक संस्थाओ के पात्रतानुसार चयन पश्चात चयनित संस्थाओ को नवीन मिट्टी परिक्षण प्रयोगशाला के संचालन की समुचित कार्यवाही करने समय सीमा में करावे। रबी मौसम के दौरान किसानो की मांग अनुसार पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक भण्डारण एवं किसानों को अच्छी किस्म के बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

         उद्यानिकी अंतर्गत टमाटर प्रसंस्करण के साथ डी हाईड्रेट उत्पाद, सोयाबीन प्रसंस्करण उत्पाद निर्माण तथा विपणन के सम्बन्ध में नियोजन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में उत्पादित होने वाले खा‌द्यान दलहन तिलहन मसला जैसे विशिष्टता भरे कृषि गत उत्पादों को जिले के बाहर बेहतर विपणन के अवसर प्रदान करने हेतु कार्य किया जावे। पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड समय सीमा में शत प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये है तथा किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य को विकासखण्ड वार प्रदाय कर आवेदन को बैंक मे प्रस्तुत किए जाएँ एवं स्वीकृती के लिए सतत बैंक से संपर्क कर स्वीकृति प्राप्त कर हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाय। मछुआ पालक किसानो को प्रेरित कर मछलीपालन के साथ कम लगत वाली उन्नत तकनीक को को बढावा के सबंध मे निर्देशित किया गया।

         बैठक के दौरान एन.एस. रावत उप संचालक कृषि, डॉ विल्सन डावर उप संचालक पशुपालन विभाग, जी.एस. त्रिवेदी परियोजना संचालक आत्मा, नीरज सावलिया उद्धयानिकी विभाग, दिलीप सोलंकी मत्स्य पालन विभाग, दलोदिया कृषि अभियांत्रिकी, दिनेश भिड़े सहकारिता विभाग, कनेश दुग्ध संघ आदि विभागों के जिला प्रमुख तथा कृषि विभाग के अनुभाग एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी, सहायक संचालक कृषि आदि उपस्थित रहे ।