पचमढ़ी पहुंचे पर्यटन मंत्री श्री लोधी ज़िप लाइनिंग कर दिया साहसिक पर्यटन को बढ़ावा

पचमढी l पर्यटन मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी इन दिनों अपने परिवार के साथ प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में छुट्टियाँ बिता रहे हैं। पचमढ़ी की वादियों में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए श्री लोधी ने साहसिक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उनका ज़िप लाइनिंग करते हुए एक वीडियो सामने आया है। यह पहला अवसर नहीं है जब पर्यटन मंत्री ने खुद पर्यटन स्थलों पर जाकर प्रचार-प्रसार किया हो। श्री लोधी पूर्व में भी विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर स्थानीय पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
श्री लोधी ने ज़िप लाइनिंग के अनुभव को “रोमांचकारी और अविस्मरणीय” बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं, और राज्य सरकार इन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
श्री लोधी की यह यात्रा पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ आम लोगों को प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य और साहसिक गतिविधियों से जोड़ने का एक प्रेरणादायक प्रयास है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पर्यटकों को पचमढ़ी घूमने के लिए भी आमंत्रित किया।