बड़वानी /डॉ. राहुल फटिंग द्वारा भारत सरकार की सेंट्रल सेक्टर स्कीम 10000 एफपीओ और संवर्धन के तहत नाबार्ड और सीबीबीओ कृषि विकास के सहयोग से स्थापित देवमोगरा माता कृषि विकास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, खेतिया का भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर ने बोर्ड मेम्बर के साथ कम्पनी द्वारा किसानों को दिए जानें वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने बताया कि खाद, दवाई, बीज इनपुट सदस्य किसानों को रियायतो के साथ उपलब्ध कराया जाता है। वही संस्था की कृषि उपज जैसे हरी मिर्च दुबई एक्सपोर्ट की गई हैं। इस पर कलेक्टर ने एक्सपोर्ट की प्रक्रिया के बारे में जाना और साथ ही एफपीओ के आगे की प्लानिंग को लेकर चर्चा की गई और बोर्ड मेम्बर को अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। देवमोगरा माता एफपीओ को सीबीबीओ कृषि विकास ग्रामीण प्रशिक्षण संस्था, मलकापुर द्वारा मार्गदर्शन किया जा रहा हैं । बैठक के दौरान नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक विजेंद्र मोरे, उपसंचालक कृषि श्री आरएल जामरे, कृषि विकास ग्रामीण प्रशिक्षण संस्था के प्रोग्राम समन्वयक रवि पाटिल और कंपनी के सभी बोर्ड मेंबर और सदस्य उपस्थित थे ।