किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित करें

शाजापुर l जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 एवं जनकल्याण पर्व 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2024 के व्यापक क्रियान्वयन के लिए आज शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित गांधी हॉली में जनपद पंचायत शाजापुर के सरपंचों, सचिवों सहित मैदानी स्तर पर कार्यरत शासकीय सेवकों की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा इन योजनाओं के माध्यम से लोगो के जीवन स्तर में परिवर्तन हो रहा है। सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए उन्होंने सरपंचो एवं सचिवों से कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए वे अपने ग्रामों के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं में लाभ प्रदान करने में उनकी मदद करें।
इस दौरान कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि सरपंचगण अपने ग्रामों के हितग्राहियों को लाभांवित करने में सहायक बनें और जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने अभियान के दौरान घर-घर संपर्क कर अधिक से अधिक हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभांवित करने तथा इसकी जानकारी गूगल फार्म में प्रतिदिन भरें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे इसके लिए घर-घर संपर्क कर उनका चयन करें।
साथ ही उन्होंने जनकल्याण पर्व के दौरान शासन की प्रमुख हितग्राहीमूलक योजनाओं का मैदानी स्तर पर शतप्रतिशत क्रियान्वयन के लिए कहा। उन्होंने सभी सरपंच एवं सचिवों से विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकरी प्राप्त करने और उसका क्रियान्वयन करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिन परिवारों में पहले से ही 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का नाम आयुष्मान कार्ड में जुड़ा है, वे भी अलग से ई-केवायसी कराएं, इससे उन्हें बीमार पड़ने पर 5 लाख रूपये तक के उपचार का अतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा। कलेक्टर ने सभी सरपंचों से कहा कि ग्रामों में वे किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित करें, ताकि किसानों को समय पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर ने भी संबोधित करते हुए अभियान के बारे में विस्तार से बताया तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया एवं कलेक्टर सुश्री बाफना द्वारा जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत रिंगनीखेड़ा एवं सुनेरा को प्रतीक स्वरूप प्रगति पत्रकों का वितरण किया।