किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो किसानों से एफएक्यू गेंहू लेने के निर्देश

सीहोर l कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने दोराहा स्थित मॉ हरसिद्धी वेयर हाउस तथा श्यामपुर स्थित शुभमश्री वेयर हाउस में बनाए गए गेहूं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उर्पाजन की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने मॉइश्चर मशीन पर गेहूं के नमी के स्तर का परीक्षण तथा इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे में गेंहूं के वजन का भी परीक्षण किया।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने उपार्जन केंद्र में उपार्जन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही किसानों के लिए बैठने के उपयुक्त स्थल, पेयजल, छाया, पंखा आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विक्रय के लिए उपज लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए । यदि कोई कठिनाई या समस्या आये तो उसका तत्काल निराकरण किया जाए। इसके अलावा डीडीए श्री केके पाण्डे एवं डीएमओ श्री प्रशांत बामनकर ने अहमदपुर तथा चरनाल स्थित उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया।
एफएक्यू गेंहू लेने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी उपार्जन केन्द्रों के प्रभारियों तथा नोडल अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धात मापदंड के अनुसार एफएक्यू गेंहू का उपार्जन करने के निर्देश दिए । इसके साथ ही उन्होंने किसानों से बुक किए गये स्लॉट की तिथि पर ही उपज की खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी तिथि के बुक स्लॉट पर पहले ही खरीदी नहीं की जाए।
यह दिए अधिकारियों को निर्देश
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी उपार्जन केंद्रों का नियमित भ्रमण करें। साथ ही किसानों की सुविधा के लिए स्वच्छ एवं ठंडे पेयजल, छाया, पंडाल, कुर्सियों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपार्जन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पर्याप्त संख्या में तौल कांटे, हम्माल एवं तुलावटी की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान डीएम नॉन श्री सुशील पंडित, नायब तहसीलदार रिया जैन तथा श्री अर्पित मेहता, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री आकाश चंदेल उपस्थित थे।