गांव में रात में आ रहे ड्रोन दहशत में ग्रामीण

मुरादाबाद l छजलैट इलाके के निवासी रात में अपने घरों के ऊपर बार-बार ड्रोन उड़ते देखकर गांव के लोग दहशत में हैं। कुछ लोग रात में गश्त कर रहे हैं और हवा में गोलियां भी चला रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं चोर ड्रोन का इस्तेमाल निगरानी के लिए तो नहीं कर रहे। जब ग्रामीणों ने एक ड्रोन को ऊपर मंडराते देखा और यह सोचकर हवा में गोलियां चला दीं कि चोर उनके घरों को निशाना बना रहे हैं। अपनी सुरक्षा के मद्देनजर लोग रात में गश्त लगा रहे हैं और संभावित खतरे को रोकने के लिए हवा में गोलीबारी भी कर रहे हैं। सबसे ताज़ा घटना बृहस्पतिवार रात को हुई, जब एक ड्रोन आसमान में मंडराता हुआ देखा गया।