ललितपुर / झांसी l रविवार सुबह 10 बजे एडीएम अन्य अधिकारियों के साथ देवगढ़ क्षेत्र पहुंचे। यहां सभी बौद्ध गुफाओं को देखने के लिए पहाड़ी से नीचे उतर रहे थे। तभी वहां लगे छत्तों में रहने वाली मधुमक्खियां भड़क गईं। उन्होंने अधिकारियों पर हमला शुरू कर दिया। इस दौरान सभी अधिकारी तो बाहर निकल आए, लेकिन सीडीओ मधुमक्खियों के हमले से बेहोश हो गए। उन्हें किसी तरह चारपाई पर लिटाकर बाहर निकाला गया।
 एडीएम राजेश श्रीवास्तव के चेहरे, पेट, हाथ, सिर और कान में मधुमक्खियों ने डंक मारे हैं। झांसी मेडिकल काॅलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भर्ती एडीएम के शरीर से करीब साढ़े तीन सौ डंक निकाले गए हैं। सीएमएस डॉ. सचिन माहुर ने बताया कि इलाज के एडीएम के शरीर की सूजन में कमी आई है। ललितपुर में भर्ती सीडीओ कमलाकांत पांडेय के भी चेहरे, पेट, हाथ और सिर में कई डंक लगे थे। हमले में एडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीडीओ कमलाकांत पांडे और सीडीओ का गनर चंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। नोडल अधिकारी सुनील कुमार को भी मधुमक्खियों ने तीन-चार जगह पर काटा है। इसके अलावा नायाब तहसीलदार घनेंद्र तिवारी, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, लेखपाल सूर्यांश, शशांक, ऊदल आदि घायल हुए हैं।