विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस स्वास्थ्य धरा तो खेत हरा अभियान‘‘

बड़वानी / भारत सरकार द्वारा 05 को विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस मनाये जाने हेतु ‘‘ स्वास्थ्य धरा तो खेत हरा अभियान ‘‘ अंतर्गत जिले के विकासखण्डो एवं कृषि विज्ञान केन्द्र मे विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान कृषि वैज्ञानिकों, कृषि अधिकारियों ने किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में कृषकों एवं उपस्थित छात्रों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए कृषकों को मृदा स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कृषकों एवं स्कूली छात्रों को ऑन लाईन प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।