लखनऊ l पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का शहर के साथ मोटल चौराहा पर स्वागत कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दो युवकों ने पूर्व मंत्री के साथ मारपीट की। इसके बाद समर्थकों ने दोनों युवकों को पीटा। पुलिस ने पिटाई करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि ये करणी सेना के नाम पर कीड़े-मकोड़े हैं। ये लोग खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। योगी सरकार में गुंडे-माफियाओं के हौंसले कितने बढ़े हुए हैं l हमलावर ने कहा कि स्वामी लगातार सनातन का विरोध करते हैं l इसीलिए उन पर हमला किया गया है l