MP - सावधान! एस पी साहब को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना पड़ गया महंगा,बाल बाल बचे वरना हो जाते साइबर फ्राड का शिकार

राजगढ़ l हिंदू चेतना मंच के अध्यक्ष ब्रजमोहन सरावत ने एसपी अमित तोलानी के नाम और फोटो वाली एक प्रोफाइल पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे एस पी साहब ने एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद उस फर्जी प्रोफाइल पर "MY birthday Today" लिखा एक स्टेटस दिखा, जिसे देखकर सरावत ने बधाई संदेश भेजा। मैसेंजर पर बातचीत के दौरान उस व्यक्ति ने खुद को एसपी तोलानी बताया और पहले उनका नाम और पेशा पूछा। फिर कहा कि उनका एक दोस्त जो सीआरपीएफ में है, उसका ट्रांसफर हो गया है और वह अपना सामान सस्ते में बेच रहा है। इस दौरान सरावत से मोबाइल नंबर मांगा गया, जिससे कथित दोस्त संपर्क करेगा। कुछ ही देर बाद एक व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया, जिसकी प्रोफाइल फोटो पर भी एसपी अमित तोलानी की तस्वीर थी। वहीं, इसी विषय को लेकर कॉल भी आया, जिसे सरावत रिसीव नहीं कर पाए। लेकिन उन्हें पूरे मामले पर शक हुआ और उन्होंने तुरंत अपने साथियों को इस बारे में जब मामले की पड़ताल हुई तो सामने आया कि यह पूरी प्रोफाइल फर्जी है। पुलिस पूरे मामले की हड़ताल में जुटी है l शीघ्र ही साइबर फ्रॉड करने वाला पकड़ में आएगा परंतु आप भी सावधान रहे.. सुरक्षित रहें..