विदिशा l नटेरन तहसील के ग्राम सकराई में खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की लपटों को देखकर गांव में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद गांव के लोगों ने फसल को आग से बचाने के लिए ट्रैक्टर के पंजे से बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को फोन भी लगाया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी चार घंटे लेट पहुंची और वो भी गांव आते-आते बंद हो गई। ग्रामीण कहते हैं कि अगर फायर ब्रिगेड का इंतजार करते तो आसपास के खेतों में खड़ी फसल और तबाह हो जाती, ग्रामीणों की सूझबूझ से ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के पंजे से आग को काबू कर लिया।