MP - पूर्व विधायक की पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज

चित्रकूट l पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता नीलांशु चतुर्वेदी के घर में काम करने वाली युवती सुमन निषाद की आत्महत्या के बहुचर्चित मामले में सुमन के प्रेमी अरविंद यादव को मुख्य आरोपी बनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, पूर्व विधायक की पत्नी अर्चना चतुर्वेदी पर भी लापरवाही से हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है।
सुमन निषाद ने चतुर्वेदी निवास में खुद को कनपटी पर गोली मारकरआत्महत्या कर ली थी। घटना में प्रयुक्त पिस्टल पूर्व विधायक की पत्नी अर्चना चतुर्वेदी के नाम पर लाइसेंसी शस्त्र थी। पुलिस जांच में सामने आया कि सुमन का प्रेमी अरविंद यादव उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। दोनों के बीच प्रेम संबंध था। शादी की बात भी चल रही थी, लेकिन अरविंद ने उसे मोबाइल फोन के माध्यम से मानसिक रूप से परेशान करते रहा। पूर्व विधायक की पत्नी अर्चना चतुर्वेदी पर आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं, प्रेमी अरविंद यादव पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए प्रेरित करना) और 107 (उकसावा) के तहत FIR दर्ज की गई हैं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।