भोपाल l कल दोपहिया वाहन चालक के साथ जमकर मारपीट करने वाले मंत्री पुत्र एवं उनके साथियों के खिलाफ शाहपुरा थाने में एफ आई आर  दर्ज की गई है l मंत्री पुत्र एवं उसके साथियों ने रेस्टोरेंट संचालक की भी जमकर पिटाई की थी और मंत्री जी अपने पुत्र और साथियों का बचाव करने थाने में जाकर बैठ गए थे l आज मंत्री पुत्र उनके साथियों समेत अन्य पर काउंटर केस दर्ज किया गया है l चार पुलिस कर्मियों पर भी एक्शन लिया जा रहा है l पूरे मामले में सरकार की किरकिरी होने के बाद यह कदम उठाया गया है सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर गुंडागर्दी दिखाई दे रही है इसके बावजूद भी काउंटर केस दर्ज करना यह दर्शाता है कि पुलिस पर राजनैतिक दबाव है l ऐन चुनाव के वक्त पर  इस तरह का घटनाक्रम निश्चित तौर पर सत्ताधारी दल को नुकसान पहुंचाने वाला है l