अत्यंत दुःखद... ह्रदयविदारक...
डॉ. कोनी व्यास और उनके पति डॉ. प्रदीप जोशी अपने तीन बच्चों — प्रद्युत जोशी, मिराया जोशी और नकुल जोशी के साथ गुजरात विमान दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हो गए। यह परिवार बांसवाड़ा (राजस्थान) से था।

डॉ. कोनी व्यास ने हाल ही में उदयपुर के एक अस्पताल (पैसिफिक हॉस्पिटल, उमरड़ा) से इस्तीफा दिया था क्योंकि वह अपने पति के साथ लंदन जाने की तैयारी कर रही थीं। लेकिन एक हृदयविदारक हादसे ने सब जलाकर राख कर दिया।   यह घटना उस सपने के ठीक पहले घटी, जिसे उन्होंने और उनके पति ने मिलकर संजोया था — एक नया जीवन, एक नई शुरुआत।

यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक पूरे खूबसूरत, खुशहाल परिवार की कहानी का अचानक अंत है