रायसेन | रायसेन जिला विकास समिति और बस एक कदम और... सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ध्वज-चिन्ह विमोचन और कदंब वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों तक, सभी ने हरियाली को जीवन लक्ष्य बनाने का संकल्प लिया।


मुख्य अतिथि अनिल शर्मा ( सदस्य दिशा समिति, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार)
ने कहा— "हम ठहरेंगे नहीं, हम थकेंगे नहीं, रायसेन में कदम-कदम पर हरियाली लाएंगे।"

विशेष अतिथि, अनुविभागीय अधिकारी मुकेश सिंह ने कहा— "हर कदम पर हरियाली के लिए, बस यही जोश, जुनून और जज़्बा चाहिए।" उन्होंने पर्यावरण के साथ विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी "बस एक कदम और" बढ़ाने की बात कही।

संस्था के सचिव संघर्ष शर्मा ने बताया— "ध्वज-चिन्ह का सुनहरा रंग हमारे विश्वास, वादे और उम्मीद का प्रतीक है कि रायसेन के सुनहरे दिन आएंगे।" 
प्रवक्ता अमित ठाकुर ने कहा— "हम जनता को कर्तव्य और अधिकारों के प्रति जागरुक कर सुनहरे दिन लाएंगे।"

कार्यक्रम में मनोज सिंह ( जोनल रेलवे सदस्य ), श्रीमती कविता शर्मा, श्रीमती हिमांगी मौर्य, प्रहलाद चावला, गिरधारी लाल शाक्य ,दिनेश अग्रवाल, पवन शाक्य,राधेश्याम विश्वकर्मा, भूपेंद्र विश्वकर्मा, मनोज कुशवाहा, दीपक ठाकुर, नीलेंद्र मिश्र, कौशल शाक्य, प्रवेश ठाकुर, नवल किशोर मीरोठा, अलर्क राजपूत, बारेलाल,गोपाल साहू, अशोक अग्रवाल, चंद्रकृष्ण माहेश्वरी, बंटी महेश्वरी, दीपक राठौर,अतुल सक्सेना , कमलेश बहादुर सिंह,दीपक श्रीवास्तव, मुकेश बेलानी, बृजेश राय, तोरन सिंह , गिरजेश कुशवाहा,  अर्पित सक्सेना ,अंकित सक्सेना, बृजेश राय संगठन पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। कदंब के पौधों के साथ उम्मीद की भी रोपाई हुई—कि यह हरियाली सिर्फ मिट्टी में नहीं, बल्कि रायसेन के भविष्य में भी जड़ें जमाएगी।