भोपाल l मालेगांव विस्फोट मामले में बरी होने के बाद,  भाजपा की फायर ब्रांड नेता पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर रविवार को भोपाल पहुंचीं। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात की और अपने बयानों को दोहराया। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी जीत को सत्य और धर्म की जीत बताया। उन्होंने कहा, 'सत्य की जीत हुई है, जो सुनिश्चित थी क्योंकि धर्म और सत्य हमारे पक्ष में था। सत्यमेव जयते! उन्होंने बताया कि उनसे विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जैसे बडे नेताओं का नाम लेने के लिए कहा गया था। मैंने बार-बार यह कहा है कि परमबीर सिंह बहुत निकृष्ट और अधम व्यक्ति है क्योंकि उसने हर सीमा पार की है, हर कानून को तोडा है।' उन्होंने बताया कि सिर्फ परमबीर सिंह ही नहीं, बल्कि सभी एटीएस अधिकारियों ने उन्हें प्रताडित किया। उन्होंने दावा किया कि उन्हें गैरकानूनी तरीके से 13 दिन और पुलिस हिरासत में 11 दिन रखा गया था, इस तरह वह कुल 24 दिनों तक हिरासत में रहीं और एटीएस की प्रताडनाएं झेलती रहीं।