राम मंदिर की लड़ाई समाज के स्वाभिमान को जगाने की लड़ाई थी
उज्जैन ग्रामीण l भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानन्द जी ने सोमवार को उज्जैन ग्रामीण के खाचरौद में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम जी के मंदिर की लड़ाई सिर्फ मंदिर की लड़ाई न होकर समाज के सोए स्वाभिमान को जगाने की लड़ाई थी। आज सनातन को विपक्षी पार्टियां टारगेट कर रही हैं। इन सनातन विरोधियों को जवाब देने और उसे जिंदा रखने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ी भूमिका निभाना होगी। प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी महती भूमिका निभाकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्राण-प्रण से जुट जायें।
प्रत्येक बूथ पर 370 नये मतदाता जोड़कर डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि देनी होगी
प्रदेष संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमें हर बूथ पर 370 नये वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया है। श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए आंदोलन किया और अपना बलिदान दे दिया। हम हर बूथ पर 370 नये वोट बढ़ाकर डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे। देवतुल्य कार्यकर्ता कमर कसकर अपने-अपने बूथों में जुट जाये और हर बूथ पर 370 नये वोट बढाने के लक्ष्य को पूरा करे।
भाजपा देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है
उन्होंने कहा कि हमारी पहली पीढ़ी जमानत जब्त करवाने के लिए लड़ती थी, लेकिन लड़ते इस लिए थे कि हमारी विचारधारा घर-घर पहुंच जाए। हमारी दूसरी पीढ़ी चुनाव में दूसरे नम्बर पर आ जाये इसलिए चुनाव लड़ती थी। हमारी तीसरी पीढ़ी ने चुनाव जीतने के लिए चुनाव लड़ने की शुरुआत की और अब हमारी चौथी पीढ़ी देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है। 2024 का लोकसभा चुनाव अन्य चुनाव से भिन्न है क्योकि यह चुनाव भारत को भव्य बनाने का चुनाव है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाकर भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र तथा वैश्विक महाशक्ति बनाने के का चुनाव है।
बैठक के दौरान विधायक डॉ. तेज बहादुरसिह चौहान, श्री लालसिह राणावत, श्री दयाराम धाकड़, श्री धर्मेश जायसवाल, श्री मांगीलाल पाटीदार, श्रीमती बबिता रघुवंशी, श्री अनिल छाजेड़, श्री लालसिह आंजना, श्री लालसिंह बंजारी, श्री राजेश धाकड़, श्री ओपी गेहलोत एवं श्री सुरेश छाजेड़ सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।