फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए जुटे कार्यकर्ता
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने शुक्रवार को भोपाल के हिन्दी भवन में भोपाल लोकसभा क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक एवं प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में देश की दशा और दिशा में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। कार्यकर्ताओं को मतदान प्रतिशत बढाने के लिए बूथ स्तर पर तैनात रहकर आमजन को यह बताना है कि वोट हमारा अधिकार ही नहीं लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवश्यक है। हमें बूथ और शक्ति केन्द्र को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर तक “फिर एक बार मोदी सरकार“ बनाने के लिए जुट जाएं।
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि श्री हितानंद जी ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण ही चुनाव जीतने का एक आधार है। जिस तरह हमने 2023 के विधानसभा चुनाव में बूथ मजबूत बनाने के लिए उसको केन्द्रित किया था, वही कार्य हमें लोकसभा चुनाव में करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त और विकसित भारत बनाने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। 2047 तक प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। देश में चुनाव चल रहे हैं और ये चुनाव श्री मोदी जी को ऐतिहासिक बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव ही नहीं देश को 2047 तक विश्व गुरू बनाने का चुनाव है। हम सब मिलकर श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे और जीत का नया इतिहास बनाएंगे।
श्री हितानंद जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हमारा बूथ सबसे मजबूत के भाव से कार्य करना है। पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर 370 नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़कर हर बूथ को जीतने के लक्ष्य के लिए कार्य करना है। हमारा बूथ सबसे मजबूत के भाव से कार्य करते हुए सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है।
इस दौरान प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, लोकसभा चुनाव प्रभारी श्री कमल पटेल, लोकसभा संयोजक श्री आलोक संजर, महापौर श्रीमती मालती राय, जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, पूर्व विधायक श्री ध्रुवनारायण सिंह उपस्थित रहे l