पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान से गुजरात तक के 26 इलाकों में फिर ड्रोन से हमला बोला। पंजाब के फिरोजपुर में ड्रोन से करीब 20-25 धमाके हुए। इसमें एक ही परिवार के तीन-चार लोग घायल हो गए। भारतीय सैन्य बलों ने कई हमलों को वायु रक्षा प्रणाली के जरिये नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को दावा किया है कि भारत की ओर से तीन पाकिस्तानी एयरबेस पर मिसाइल दागीं गई हैं। इनमें रावलपिंडी स्थित एयरबेस भी शामिल है। हालांकि, भारत की ओर से इन दावों पर अब तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। जालंधर के कंगनीवाल गांव में विस्फोट के बाद पाकिस्तानी ड्रोन के हिस्से बरामद। ड्रोन के विस्फोट से प्रभावित घर में रहने वाली सुरजीत कौर ने बताया कि हमारे घर के ऊपर लाल रंग की फ्लैश चमकी और एक बहुत बड़ा धमाका हुआ। हम डर गए। चारों तरफ अंधेरा था। हम थोड़ी देर बाद अपने घरों से बाहर निकले और देखा कि हमारे घरों और हमारे पड़ोसियों के घरों के ऊपर पानी की टंकी फट गई थी।