रतलाम जिले के गाँव हतनारा में मृदा स्वास्थ्य परीक्षण आभियान के अंतर्गत किसान सभा का आयोजन किया गया l जिसमे किसानों को मिट्टी परीक्षण एवं संतुलित उर्वरकों के उपयोग एवं महत्त्व के बारे में बताया गया l यूरिया डीएपी के अधिक उपयोग से मिट्टी को होने वाले नुकसान एवं विकल्प के रुप में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग के फायदों के बारे में बताया गया l साथ ही  सागरिका , जल घुलनशील उर्वरकों, एवं जैव उर्वरकों के उपयोग एवं महत्व के बारे में बताया तथा सभी किसानों को इफको के उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग प्रेरित किया । कार्यक्रम में समिति प्रबंधक श्री अशोक वाफना, संस्था पूर्व अध्यक्ष श्री प्रभुलाल पाटीदार, पूर्व सरपंच श्री भागीरथ पाटीदार, उप सरपंच श्री अनोखीलाल राठौर, सहायक समिति प्रबंधक श्री महिपाल सिंह,इस एफ ए श्री पवन परमार  सहित  संगोष्ठी में 80 किसान शामिल हुए। अंत में सभी का आभार माना।