इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने कहा है कि बांग्लादेश में पिछले 24 घंटों से किसी भक्त या फिर किसी धार्मिक स्थल पर हमले की खबर नहीं मिली है। हम चाहते हैं कि यह सिललिसा ऐसे ही आगे भी बरकरार रहे। यह विदेश सचिव के दौरे का नतीजा ही है। अमर उजाला से खास बातचीत में दास ने कहा, लेकिन जिस तरह से बांग्लादेश में कुछ कट्टरपंथी, इस्कॉन को कैंसर बता कर उसे काट कर फेंकने की बात कर रहे हैं, उससे चिंता बढ़ गई है।