न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत, दूसरी पारी में 300+ रन की हुई लीड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। कीवी टीम ने इस टेस्ट पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई थी। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 198 रन बना लिए हैं। शनिवार को टीम इससे आगे खेलेगी।