बम धमाके की साजिश नाकाम, ISIS से जुड़े दो संदिग्ध गिरफ्तार

हैदराबाद में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दी गई। पुलिस को दो आरोपियों सिराज उर रहमान और सैयद समीर के सऊदी अरब में आईएसआईएस मॉड्यूल से संबंध होने का संदेह है। पुलिस ने संदिग्धों के पास से अमोनिया, सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर सहित विस्फोटक सामग्री बरामद की है। सिराज ने योजना के तहत विजयनगरम में विस्फोटक सामग्री खरीदी थी। दोनों को सऊदी अरब स्थित ISIS मॉड्यूल से ऑर्डर मिल रहे थे। उन्हें हैदराबाद में धमाका करने के लिए तैयार किया जा रहा था। दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है। संयुक्त अभियान में तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस और आंध्र प्रदेश इंटेलिजेंस शामिल थे।