राज्य सरकार द्वारा चहुंमुंखी विकास को दी जा रही गति- मंत्री जायसवाल
अनूपपुर l केन्द्र एवं राज्य की सरकार द्वारा सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा अधोसंरचना विकास के कार्यों को गति दी जा रही है। लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक पात्रताधारी को लाभान्वित करने की दिशा में बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। आम आदमी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास सरकार कर रही है। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत कटकोना के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं षिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर सरपंच कटकोना श्रीमती गेंदिया बाई, बैहाटोला की सरपंच श्रीमती कंचन बाई, जनपद सदस्य श्री रामखेलावन तिवारी, श्री हनुमान गर्ग, श्री जगदीश पाण्डेय, जनपद पंचायत कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लाल बहादुर वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेष के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विकसित भारत की संकल्पना पर प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से वंचित एवं पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने का कार्य किया गया है। स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से युवाओं को लाभान्वित किए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत कटकोना में विशेष शिविर लगाकर मैदानी अमले के माध्यम से घर-घर सम्पर्क कर शासकीय योजनाओं के पात्रताधारियों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा स्वास्थ्य लाभ के लिए 5 लाख तक के ईलाज के लिए आयुष्मान कार्ड तथा प्रधानमंत्री आवास के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार लाडली बहनों को लखपति बनाने की दिशा में भी कार्य कर रही है। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि शहडोल के पंडित शम्भुनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के अधोसंरचना तथा अन्य विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 20 करोड़ रुपये की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया के महाविद्यालयों को सम्बद्धता देने का कार्य भी राज्य सरकार द्वारा कर दिया गया है। जिससे यहां के विद्यार्थियों के कार्य अब शहडोल में ही सम्पादित हो सकेंगे।
ग्राम कटकोना को मिली एक करोड़ 47 लाख के विकास कार्यों की सौगात
मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत कटकोना के नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र लागत 22 लाख तथा गौशाला निर्माण लागत 38 लाख का लोकार्पण किया। वहीं ग्राम पंचायत भवन कटकोना लागत 20 लाख तथा कटकोना से हर्री पहुंच ग्रेवल मार्ग लागत 67 लाख का षिलान्यास कर ग्राम कटकोना को विकास कार्यों की सौगात दी गई।