राज्यमंत्री श्री लोधी जबेरा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में पहुंचे
दमोह l प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी जनपद तेंदूखेड़ा के ग्राम नरगुवां, धनगौर कला, कोडल, खमरिया शिवलाल आदि में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल हुये। राज्यमंत्री श्री लोधी से नरगुवां में ग्राम वासियों के द्वारा तालाब पर घाट निर्माण की मांग की गई। घाट निर्माण हेतु उन्होंने अधिकारियों बात कर घाट निर्माण के लिए निर्देशित किया।
राज्यमंत्री श्री लोधी ग्राम कोडल में चल रही श्री राम कथा एवं महायज्ञ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभी श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम कथा सुनने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। प्रभु श्री राम देश के चरित्र हैं, उन्होंने भाई के प्रति भाई का प्रेम सिखाया, पापियों को दंड देना सिखाया, प्रभु श्री राम ने 14 वर्ष के बनवास में सभी दुष्टों को दंड देने का कार्य भी किया।
उन्होंने कहा श्री राम मंदिर निर्माण कार्य संपन्न हुआ है और प्रभु श्री राम जी की मूर्ति अधोध्या में विराजमान हो चुकी है, जिसके लिये कई वर्षो की प्रतीक्षा करनी पड़ी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन, ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।