नई दिल्ली l श्री जय प्रकाश सिंह 4 दिसंबर 2024 से बीबीएसएसएल में प्रमुख-सहकारी सेवाएं के रूप में शामिल हो रहे हैं। वे बीबीएसएसएल के सहकारी सेवा कार्य और राज्यों से आवश्यक तालमेल कृषि विकास संबंधित गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होंगे। बीबीएसएसएल के सहकारी कार्य में लगे कर्मचारी तत्काल प्रभाव से श्री जय प्रकाश सिंह को रिपोर्ट करेंगे।

श्री जय प्रकाश सिंह बीबीएसएसएल के प्रबंध निदेशक को रिपोर्ट करेंगे।

श्री सिंह के भारतीय बीज सहकारी समिति में कार्यभार संभालने से सहकारिता में सहकार से समृद्धि के सपने को साकार करने में आशातीत सफलता मिलेगी। श्री सिंह कृषि क्षेत्र में प्रभावी रूप से सहकारिता विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने में विशेष ध्यान देते रहे हैं।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।