भोपाल l सामाजिक न्याय दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि प्रदेश सरकार का वर्ष 2024-25 का बजट प्रदेश में विकास तथा जनता के जीवन में सहजता लाने वाला, जन-हितैषी बजट है। युवा व महिला सशक्तिकरण के साथ प्रदेश की सुदृढ़ अधोसंरचना, किसान, गरीब, मजबूर को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाला बजट है। गरीब परिवार की बेटियों के सम्मानपूर्वक विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना राशि में तीन गुना वृद्धि कर 225 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करते हुए 4 हजार 421 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान करना इस वर्ग के प्रति राज्य सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

कृषि के साथ उद्यानिकी को भी बढ़ावा देकर राज्य सरकार कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृत-संकल्पित है। किसानों को उन्नत किस्म के बीज और पौधे मुहैया कराने के लिए बजट में पौधशाला विकास के लिए 151 करोड़ तथा खाद्य प्र-संस्करण विकास के लिये 124 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।