किसान समर्पण का पर्व 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा
खरगौन l गोगावां एफपीओ की वार्षिक किसान आम सभा का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के प्रमुख, नाबार्ड के जिला प्रमुख, जिला हॉर्टिकल्चर प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख, प्रगतिशील किसान संतोष पाटीदार यूपीएल और नजदीकी 50 ग्राम के ग्राम सेवक शामिल हुए। इसके अलावा पूरे क्षेत्र से करीबन 500 किसानों की उपस्थिति रही।
सभा की शुरुआत सभी अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। इसके पश्चात गोगावां एफपीओ के संस्थापक श्री मोहन सिंह सिसोदिया ने किसानों की मेहनत की सराहना की और पिछले वर्ष की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण दिया। इस अवसर पर महत्वपूर्ण घोषणाए की गई और बताया कि किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। साथ ही साथ एफपीओ के प्रत्येक किसान को 02 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम में किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों पर शिक्षित करने के लिए विशेष सत्र भी आयोजित किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख ने डिजिटल टेक्नोलॉजी, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर और इको-फ्रेंडली पद्धतियों पर जानकारी साझा की गई। सभी उपस्थित किसान और ग्राम सेवक इस सफल आयोजन से प्रेरित होकर अपने-अपने क्षेत्रों में नई कृषि पद्धतियों एवं तकनीकों को अपनाने के लिए संकल्पित हुए।
जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह ने अपने संबोधन में किसानों की एकजुटता और एफपीओ की ओर इशारा करते हुए बताया कि यही कृषि का भविष्य है। उन्होंने गोगांवा एफपीओ की पूरी टीम की निरंतरता और मेहनत को बहुत सराहा। इस समारोह ने यह सिद्ध कर दिया कि जब किसान एकजुट होते हैं, तो वे अपने अधिकारों और सुविधाओं के लिए संघर्ष कर सकते हैं और एक सशक्त भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। जिला नाबार्ड प्रमुख श्री पाटिल ने कहा कि जब हम अपने उत्पादों को विकसित करेंगे, तो यह न केवल स्थानीय बाजार में पहचान दिलाएगा, बल्कि अन्य एफपीओ को भी सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।