पन्ना l उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के जिला कार्यालय में गत दिवस कृषि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आईसीएआर के वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों से संवाद कर कृषि की नवीन तकनीकी तथा फसलों के प्रबंधन, रोग, व्याधि पर उपयोगी सलाह दी गई। साथ ही रबी तथा खरीफ फसलों की नई-नई किस्मों की जानकारी से भी कृषकों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में जिले के कृषकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस दौरान कृषि विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।