तीन दिवसीय कीर्तन महोत्सव आज से प्रारंभ
भोपाल l पितृपक्ष में भागवत कीर्तन करने से पितृ भी प्रसन्न और संतुष्ट होते हैं और भागवत श्रवण करने से मृत्यु का भय समाप्त होता है. पितृपक्ष के समय पित्रलोक को प्राप्त हुए हमारे पूर्वजों का भी हम स्मरण करते है, उन्हें संतुष्ट करने का कार्य हम सभी करते है। श्राद्ध, दान धर्म इत्यादि धार्मिक कार्यों का आयोजन हर घर में किया जाता है। इसी कारण से नारायण स्वाध्याय व महाराष्ट्र समाज तुलसी नगर द्वारा तीन दिवसीय कीर्तन का आयोजन गणेश मन्दिर, तुलसी नगर में किया गया है। पुणे महाराष्ट्र की ख्यातनाम कीर्तनकार ह. भ. प. डाॅ. सौ. अवंतिका टोळे कीर्तन सेवा सादर प्रस्तुत करेगी जिससे हमारे पूर्वजों का उद्धार होगा "हमारे पूर्वजों को हमेशा हमारे स्मरण में रखना चाहिए" यहीं भावपूर्ण कीर्तन हम सभी को दिनांक 27, 28, और 29 सितंबर को शाम 6.30 बजे से सुनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इस कार्यक्रम में आप सभी सपरिवार एवम् इष्ट मित्रों सहित पधारकर कीर्तन श्रवण का लाभ उठाएं और अपने पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का पुण्य प्राप्त करें।
पंडित चंद्रकांत behere, मोबाइल नंबर 9425080827