एक भी प्रभावित किसान मुआवजा से वंचित नहीं रहे
टीकमगढ़ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने आज जतारा अनुविभाग अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में खेतों में मौके पर पहुंचकर बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसल नुकसान का जायजा लिया तथा किसानों से चर्चा कर फसल की क्षति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फसल क्षति के विस्तृत एवं शीघ्र सर्वे के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि फसल क्षति का शीघ्र एवं विस्तृत सर्वे कराया जाये, एक भी प्रभावित किसान मुआवजा से वंचित नहीं रहे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने प्रभावित ग्रामों में शत-प्रतिशत क्षतिग्रस्त फसलों का सर्तकता के साथ सर्वे कराने के निर्देश दिये और कहा कि सर्वे में कोई भी प्रभावित किसान शेष नहीं रहे। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी, पटवारी, सचिव, कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि जिले के कई स्थानों में पिछले दो-तीन दिन से लगातार बारिश और ओलावृष्टि की सूचनायें मिल रही हैं तथा कई जगह पर भारी ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
किसान टोल फ्री नंबर 18002337115 पर शिकायत दर्ज करें
कलेक्टर श्री शर्मा ने रवि 2023-24 में बीमित किसानों से अनुरोध किया है कि किसान जिले में कार्यरत कृषि बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को जल्द से जल्द सूचित करें, जिससे उन्हें फसल क्षति मुआवजा शीघ्र मिल सके। इस संबंध में उप संचालक कृषि ने बताया है कि रवि 2023-24 में बीमित किसान को जिले में कार्यरत कृषि बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को सूचित करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस हेतु किसान भाई क्रॉप इंश्योरेंस एप, इंटीमेशन फॉर्म भर के या तो कृषि कार्यालय में अथवा जिस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड है उस बैंक में जमा करें। साथ ही बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002337115 पर शिकायत दर्ज करें, जिससे जल्द से जल्द सर्वे हो सके और प्रभावित क्षेत्रों में किसानों समय पर मुआवजा मिल सके।