विदिशा जिले के शासकीय स्कूल, कॉलेज और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर किसान की बेटी सुश्री निशा लोधी ने नेवी (जल सेना) में चयनित होकर परिवार का नाम रोशन कर दिखाया है। 19 वर्षीय निशा लोधी वैसे तो रायसेन जिले के टीलाखुर्द गांव की रहने वाली हैं। परंतु गांव से विदिशा जिले की दूरी पास होने पर उन्होंने विदिशा के अहमदपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शासकीय गल्र्स कॉलेज में एडमिशन लिया और हॉस्टल में रहकर बीएससी फस्र्ट ईयर की पढ़ाई प्रारंभ की थी। इसी बीच उन्होंने नेवी की परीक्षा दी और चयनित होकर अपना ही नहीं बल्कि अपने किसान परिवार का सपना पूरा किया है। सुश्री निशा लोधी के पिता श्री हरि नारायण लोधी खेती किसानी करते हैं। सुश्री निशा लोधी ने पहले भी 12वीं कक्षा में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परचम लहराया था। सुश्री निशा लोधी के भाई श्री विक्रम लोधी बताते हैं कि निशा ने हॉस्टल में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ नेवी की तैयारी की और उसकी मेहनत रंग लाई 2022 में नेवी में सिलेक्शन हुआ। इसके उपरांत उड़ीसा के भुवनेश्वर में वह ट्रेनिंग पर गईं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जून 2023 में विशाखापट्टनम में निशा की पोस्टिंग हुई है। निशा की सफलता के लिए उन्होंने उनकी कड़ी मेहनत को श्रेय दिया है।