अशोक नगर l किसानों को आगामी रबी फसलों के लिये पर्याप्‍त खाद एवं बीज आसानी उपलब्‍ध हो यह सुनिश्चित किया जाएं। इस आशय के निर्देश कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में कृषि एवं खाद विभाग की संयुक्‍त बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं प्रभारी खाद्य अधिकारी श्री इसरार खान,उपसंचालक कृषि श्री के.एस.कैन,जिला विपण्‍णन अधिकारी श्री रितिक टेमरे,जीएमसीसीबी श्री अरस्‍तु प्रभाकर, समिति प्रबंधक,म.प्र.वेयर हाउसिंग प्रबंधक,सहकारिता से संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्‍टर श्री द्विवेदी ने कहा कि खरीफ फसलों के उर्पाजन के संबंध में विस्‍तार से समीक्षा की। साथ ही आगामी रबी फसलों हेतु खाद्य बीज की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि किसानों को खाद बीज के लिये किसी प्रकार परेशानी न हो इस हेतु ज्‍यादा सर्तकता बरती जाएं। रबी फसलों के लिये खाद एवं बीज वितरण के लिये समितियों में पूर्व से भण्‍डारण सुनिश्चित कराया जाए। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर व्‍यवस्थित रूप से आपसी समन्‍वय के साथ संचालित किया जाए। उन्‍होंने कहा कि खाद बीज सिस्‍टम पर विशेष ध्‍यान देने वालों पर पूर्ण रूप से प्रोत्‍साहन मिलेगा । साथ ही लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जाएगी। उन्‍होंने निर्धारित समितियों में पर्याप्‍त फर्टीलाईजर उपलब्‍ध कराकर प्रात: 06 बजे से टोकन का वितरण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में रबी 2024-25 हेतु उर्वरक की मांग एवं उपलब्‍धता, जिलेवार फसलों के क्षेत्राच्‍छादन की जानकारी खरीफ फसलों के उर्पाजन के संबंध में विस्‍तार से समीक्षा की गई। वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्‍य पर धान,ज्‍वार एवं बाजरा उर्पाजन,पंजीयन व्‍यवस्‍था,समर्थन मूल्‍य पर 03 खरीदी केन्‍द्रों हेतु पंजीयन, केन्‍द्र प्रभारी एवं सहायक केन्‍द्र प्रभारी के गठन के संबंध में समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिये गए।