विदिशा l किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला का आयोजन 26 एवं 27 मार्च को सिरोंज विकासखण्ड के ग्राम वीरपुर स्थित महामाई मंदिर परिसर में आयोजित किया गया है उक्त कृषि मेला प्रातः 11.00 बजे से आयोजित किया जाएगा।

                किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपडिया ने बताया कि कृषि विज्ञान मेले में पंचायत एवं ग्रामीण विकासकृषिउद्यानमत्स्यस्वास्थ्यजल संसाधनबैंकपशुपालनऊर्जावनसहायक कृषि यंत्रीकृषि उपज मंडी समिति एवं अन्य विभागों के स्टाल भी लगाये जावेगे।

 निजी कंपनियों के स्टाॅल

                कृषि विज्ञान मेला परिसर में निजी कंपनियों में सिनजेंटाबीएएसएफकार्टीवा एग्री सांइसइन्सेक्टिसाइड इंडियाएफएमसीदेहात,  स्टार एग्री सीडसडीसीएम श्री राम फर्टिलाइजर्सइफको आदि कंपनियों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जावेगी। साथ ही फसल बीमा कंपनी एसबीआई के द्वारा भी प्रदर्शनी के माध्यम से फसल बीमा के बारे में बताया जावेगा।

 

कृषि वैज्ञानिकों का व्याख्यान

 

                                कृषि विज्ञान मेले में कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों के द्वारा कृषि क्षेत्र के नवाचारो एवं अन्य विषय विशेषज्ञ तथा विभागीय अधिकारियों के द्वारा कृषकों को उन्नत तकनीकी जानकारी दी जावेगीजिसमे फसलों की उन्नत किस्म की जानकारीउन्नत उत्पादन तकनीकमिलेट उत्पादन तकनीकजीरो टिलेज तकनीकउन्नत कृषि यंत्र रोटावेटरसुपरसीडर आदि के साथ ही साथ कृषक-वैज्ञानिक परिचर्चा के माध्यम से कृषकों की आय में वृद्धि तथा उन्नत तकनिकी के माध्यम से लागत में कमी करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की जावेगी एवं नवीन कृषि यंत्रों की प्रदर्शनियां लगाई जाकर कृषकों को उनके संचालन एवं उनसे होने वाले लाभों को बताया जावेगा। कृषकों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी के साथ- साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराया जावेगा।

 

कृषि प्रश्नोत्तरी करके पुरूस्कृत किये जायेंगे कृषक

 

                कृषि विज्ञान मेला में सम्मिलित कृषकों से वैज्ञानिकों द्वारा दिये गये व्याख्यान तथा प्रदर्शनी के माध्य्म से प्राप्त कृषि ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी भी की जावेगी तथा सही उत्तर देने वाले कृषकों को यथयोग्य पुरूस्कार व प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

                कृषि विभाग के द्वारा जिले के समस्त कृषक बंधुओं से आव्हान किया गया है कि दो दिवसीय उक्त कृषि विज्ञान मेले में अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेकर कृषि के क्षेत्र में हुए नवाचारो से अवगत होकर उनका अपने खेतो में उपयोग करें।