छिंदवाड़ा। भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नेता दिनेश अंगारिया पर अतिथि शिक्षकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर लिखित शिकायत सौंपी। उन्होंने खुला आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त अध्यक्ष महोदय स्कूल में बच्चों के सामने बार-बार उनकी बेइज्जती करते हैं और नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। शिकायतों पर  दिनेश अंगारिया ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते, कॉल करने पर पूजा या घरेलू काम का बहाना बनाते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मेरी बेटी भी इसी स्कूल में पढ़ती है, ऐसे में लापरवाही कैसे सहन कर सकता हूं? पूरा मामला खिड़की घाट माध्यमिक शाला का है l