मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल ने कृषि विज्ञान केंद्र को आगामी 27, 28 व 31 जुलाई की अवधि में अति भारी वर्षा की संभावना बताई है। इन दिनों यहां का अधिकतम तापमान 27.2 से 29.3 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.5 से 23.9 डिग्री सेल्सियस तथा सुबह हवा में 94 से 96 प्रतिशत तथा दोपहर में 77 से 81 प्रतिशत नमी तथा आने वाले दिनो में हवा कि गति लगभग 10 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे दक्षिण पश्चिम से उत्तर पश्चिम दिशा में रहने की संभावना है।

कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा भारी वर्षा को देखते हुए किसानों के लिए एडवायजरी जारी की गई है। इन दिनों बिजली गिरने की संभावना है इसलिए किसान खुले खेतों, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों, चट्टानों के आस पास बिल्कुल न जाएं। इसके साथ ही धातुओं के बर्तन धोने से बचें, नहाने से बचें। बारिश और जमा पानी में खड़े होने से बचें। इसके अलावा छाते का इस्तेमाल भी न करें और बिजली के हाइटेंशन तारों और टावर से दूर रहें। अगर आपके आसपास पेड़ है तो पेड़ की ऊंचाई के चार गुना दूर खड़े हो जाये। बिजली गिरने की स्थिति में किसान भाई घर के अंदर चले जाएं। अगर आप कहीं बाहर हैं और घर जाना संभव नहीं है, तो सब से पहले खुली जगह पर ही कान बंद कर के घुटनों के बल बैठ जाएं। अपने शरीर को बहुत ही कम स्थान में समेट ले ताकि बिजली गिरने की स्थिति में आप पर कम प्रभाव हो, इससे खतरा टल सकता है, इसके बाद घर चले जाएं। जिले में बिजली गिरने की सम्भावना देखते हुए किसान भाई के लिए चेतावनी है की जानवरो को जैसे गाय, भैस, बकरी आदि को खुले में चराने वक्त सावधानी बरते ।