पाकिस्तान के लाहौर में आज सुबह भीषण धमाकों की खबर सामने आई है l जानकारी के अनुसार, पूर्वी लाहौर में तेज धमाके की आवाज सुनी गई है l कम से कम तीन धमाकों की आवाज आई, जो इतनी तेज थी कि तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई l धमाके कैसे हुए इसकी अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है l धमाके के बाद लोगों के बीच दहशत फैल गई. सोशल मीडिया पर धमाके का वीडियो वायरल हो रहा है l इसमें दावा किया जा रहा है कि लाहौर वाल्टन एयरपोर्ट के पास तीन धमाके हुए… पाकिस्तान में दहशत फैल गई हालाकि इन धमाको के बारे में अधिकृत रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है कि आखिर इन धमाकों की वजह क्या है l