मेरा बाप चोर है, मुझे वोट दो - पोस्टर में हाथ में लालटेन लिए भैंस पर बैठे पूर्व सीएम

पटना के प्रमुख चौराहों पर लगे एक पोस्टर ने लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें लिखा है: ‘मेरा बाप चोर है, मुझे वोट दो।’ पोस्टर में हाथ में लालटेन लिए भैंस पर बैठे राजद प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और विपक्ष के नेता पूर्व मंत्री तेजस्वी यादव का कार्टून है। राजनैतिक जानकारों का मानना है कि पोस्टर वार का असर राजद के प्रति लोगों की धारणा पर भी पड़ सकता है।