जबलपुर  EOW ने बिल्डर एल एन मालवीय समेत पी डब्ल्यू डी विभाग के 5 अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और साजिश के तहत भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत FIR दर्ज की है l इनमें एलएन इंफ्रा कंपनी के डायरेक्टर एल एन मालवीय, पी डब्ल्यू डी  के एई सजल उपाध्याय, एस ई एमपी सिंह, तत्कालीन ईएनसी नरेंद्र कुमार और तत्कालीन फाइनेंशियल एडवाइजर आरएन मिश्रा का नाम शामिल है l

कई महीनों की जांच में खुलासा हुआ है कि जबलपुर में पुल और सड़कों के निर्माण में हेरफेरी हुई है l जबलपुर में पुल और सड़कों के निर्माण के लिए एल एन इंफ्रा कंपनी को कंसलटेंट बनाया गया था l विभाग ने कंसलटेंट कंपनियों के लिए 12 करोड़ का फंड रखा लेकिन अधिकारियों और कंसलटेंसी ने मिलकर 26 करोड़ रुपए एल एन इंफ्रा को दिए l ऐसे में सरकार को 13 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का नुकसान पहुंचाने का खुलासा हुआ हैl