बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ लगातार बढ़ रही हिंसा और उत्पीड़न की घटनाओं का मामला मंगलवार को लोकसभा में गूंजा। टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने हिंदुओं की भयावह स्थिति का हवाला देते हुए पूरे मामले में सरकार से दखल करने और संयुक्त राष्ट्र से बांग्लादेश में शांति सेना भेजने की अपील करने की मांग की।

भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने भी हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वहां हिंदु होना अब अपराध हो गया है। बंदोपाध्याय ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय संकट में हैं। शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद चुन-चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उनकी हत्या की जा रही है। झूठे मुकदमे दर्ज कर इस समुदाय के लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सरकार को पूरे मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। बंदोपाध्याय ने कहा कि अल्पसंख्यक हिंदुओं की हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार जो भी कदम उठाएगी, प. बंगाल सरकार साथ देगी।  भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि जिस बांग्लादेश के निर्माण में भारत की मुख्य भूमिका रही है, वही देश अब अल्पसंख्यक हिंदुओं को तबाह कर रहा है। उन्होंने हिंदुओं की हत्या पर चिंता जताते हुए सरकार से सभी जरूरी कदम उठाने की अपील की।