जिस 1206 नंबर को जिंदगी भर लकी मानते रहे उसी तारीख 12.06को हुई दर्दनाक मौत

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के लिए 1206 नंबर जिंदगी भर लकी रहा। लेकिन 12 तारीख और छठे महीने को उनकी दर्दनाक मौत के चलते यह नंबर उनके लिए दुर्भाग्य बन गया। पूर्व सीएम 1206 नंबर के प्रति गहरी श्रद्धा रखते थे। उनके सभी वाहनों– स्कूटर से लेकर कार तक की नंबर प्लेट पर 1206 अंक होता था। उनके मित्र कहते हैं कि यह हमेशा उनका लकी चार्म रहा है। लेकिन किस्मत ने उनके साथ इसी नंबर के जरिये 12 जून, यानी 12/06 को उनकी जीवन यात्रा समाप्त हो गई।