पाकिस्तान के झंडे वाली डीपी लगाने और टिप्पणी करने पर तीन गिरफ्तार

मेरठ l पाकिस्तान में आतंकियों के शिविरों पर भारत द्वारा एयर स्ट्राइक करने की खुशी देशभर में लोग मना रहे है और कुछ देश विरोधी मानसिकता दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। भावनपुर के रुकनपुर गांव निवासी दिलशाद के पाकिस्तान का झंडा लेकर खड़ी युवती का फोटो अपनी व्हॉट्सएप डीपी पर लिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ शुरू कर दी। इसके अलावा भी जनपद में कुछ लोगों ने पाकिस्तान का झंडा लगाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट वायरल की है।
भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम आईडी पर पाकिस्तान के एक युवक ने एयर स्ट्राइक का स्टेटस लगा रखा है। जिस पर भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के पक्ष में इंदिरा चौक के रहने वाला जैद कमेंट्स कर रहा है। इससे माहौल खराब हो रहा है। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी युवक जैद प्रभात नगर में मयूर सैलून में जीशान के यहां काम करता है। पुलिस जीशान को लेकर थाने पहुंची और जीशान से कॉल कराकर जैद को बुला लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि देश विरोधी लोगों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।