मैहर l सिटी कोतवाली क्षेत्र में समीर मौलवी अपने परिवार के साथ रहते हैं। उसका मीट और चिकन का व्यवसाय है। यहां समीर अपनी पत्नी सीमा और दो बच्चों के साथ रहते हैं l सुबह समीर ने अपने साले सोहेल को फोन कर बताया कि उसकी बहन सीमा की मौत हो गई है। सोहेल ने मौत का कारण पूछा तो समीर ने कहा कि वह रात में बाथरूम में गिर गई थी। हम उसे  अस्पताल ले गया, हालत सामान्य होने के बाद वापस घर ले आए थे। लेकिन, सुबह करीब चार बजे उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। सीमा की मौत की सूचना पर उसके परिजन मैहर पहुंचे तो उसकी गर्दन पर खरोंच के निशान दिखे। शक होने पर परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। परिजनों की शिकायत और महिला के गले पर मिले खरोंच के निशानों के आधार पर मौलवी समीर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।